राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार, हेतराम स्वामी सम्पतनगर के ग्राम अध्यक्ष नियुक्त

28

हनुमानगढ़, 28 अप्रैल। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ की जिला इकाई द्वारा संगठन विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हेतराम स्वामी को ग्राम सम्पतनगर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। हेतराम स्वामी सामाजिक सेवा और गौसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनकी जनसेवा और अनुशासित कार्यशैली को देखते हुए परिषद ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्ति के अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा कि, “राष्ट्रीय युवक परिषद का उद्देश्य युवाओं को समाजसेवा, राष्ट्रभक्ति और संस्कारों की दिशा में प्रेरित करना है। हेतराम स्वामी जैसे समर्पित कार्यकर्ता का संगठन से जुड़ना परिषद के लिए गर्व की बात है।” इसके साथ ही प्रवीण जैन ने नव नियुक्त ग्राम अध्यक्ष को आगामी 15 दिवस के भीतर ग्राम कार्यकारिणी का गठन कर कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठनात्मक ढांचा जितना मजबूत होगा, परिषद की गतिविधियाँ उतनी ही प्रभावशाली रूप से समाज में लागू की जा सकेंगी। हेतराम स्वामी ने नियुक्ति पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों को लेकर गाँव में जन-जागरण अभियान चलाएंगे तथा अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर वीरेंद्र जैन, रामगोपाल ,महेंद्र स्वामी, गोपी किशन स्वामी म, नत्थू कालवा, इंद्र कालवा सहित अन्य सदस्य थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।