वर्षा व खुशहाली की कामना को लेकर मजदूरों ने लगाया भण्डारा

0
232

हनुमानगढ़। अनाज मण्डी पल्लेदार मजदूर युनियन व सेन्टर वेयर हाउस हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा गुरूवार को जंक्शन लाल चैक पर शहर की सुख स्मृद्धि खुशहाली की कामना को लेकर मीठे चावल व ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई। युनियन के प्रधान शिव कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए वर्षा की कामना एवं मजदूर, व्यापारियों व शहरवासियों की खुशहाली की कामना को लेकर उक्त भण्डारे का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि यह भण्डारा प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया। इस मौके पर अफसर अली, सुखप्रीत सिंह, फिरोज, अमित, वली शेर, मुकद्दर अली, वारिस अली, तरसेम सिंह, आमीर खां, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।