बिजली-पानी के बिलों को माफ करने की मांग को लेकर श्रमिकों ने अपने घर के बाहर किया प्रदर्शन

0
320

शाहपुरा-भीलवाड़ा के निकटवर्ती उपनगर पुर मे राष्ट्रीय श्रम सँगठनो के आह्वान पर जिला बिल्डीग वर्कस यूनियन सीटू के श्रमिकों ने अपने घर के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने लोक डाउन की पालना के साथ श्रम विरोधी नितियो, बिजली पानी के बिलों को माफ करने, महँगाई पर रोक लगाने आदि मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया। इस मौके पर मँजु आचार्य, लाड विशनोई, फुलवँती, वन्दना विशनोई, सोनू माली, मोः हकीम, सद्भाम, गायत्री, रेखा, प्रेमलता विनोई आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।