नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब से तीन राज्यों में जीत दर्ज करवाई है तब से उनके तेवर बदले नजर आ रहे हैं। मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार के टाइपो एरर निकलने शुरू हुए हैं।
मोदी सरकार के अभी कई और टाइपो एरर निकलेंगे। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के लिए हम केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे. जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता, तब तक हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न बैठने देंगे और न ही सोने देंगे।
राहुल ने कहा, जीएसटी, नोटबंदी में और सरकार के हर फैसले में टाइपो एरर दिखेगा। नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम था। इसका लक्ष्य था अपने मित्रों को पैसा बांटा जाए।’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का हिंदुस्तान ‘अमीरों का हिन्दुस्तान’ है।
मोदी जी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए 15-20 लोगों के जेब में डाला है। हमारी चुनाव में जीत हिंदुस्तान के गरीब जनता की है। मोदी जी के दो हिंदुस्तान हैं। एक हिंदुस्तान 15-20 लोगों का कर्ज माफी का, दूसरा गरीब लोगों का और किसानों का है। हमनें वादा किया किया था दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे। दो राज्यों में छह घंटे भी नहीं लगे और तीसरे राज्यों में भी जल्द कर्ज माफ होगा। मोदी जी चार साल से पीएम हैं, किसान का एक रुपया माफ नहीं किया।
क्या सिधिंया ने तैयार की राहुल की स्पीच-
राहुल गांधी ने संसद से बाहर निकलकर जो कुछ भी मीडिया के सामने कहा, उसके पीछे ज्योतिरादित्य का दिमाग की उपज नजर आ रही है, ऐसा हम नहीं दरअसल, सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों के माध्यम से कहा जा रहा। दरअसल, राहुल जब संसद से बाहर निकले तो सिधिंया उनसे मोदी जी के बारें में कहना है और ऐसे कहना ये कहते दिखाई पड़े और इसी बात पर हामी भरते हुए राहुल गांधी ने हां कहा। हालांकि इस बात को पुष्ठि हम नहीं करते हैं, लेकिन राजनीति गलियारों में विपक्ष किस तरह मोदी सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ता उसे देखते हुए लग रहा है कि ये बात भी सच हो सकती है।
- 150 से अधिक वाहन चालकों को बांटे गए निशुल्क हेलमेट
- श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड बालाजी धाम में गूंजे जयकारे
- गुरुद्वारा गुरुनानक दरबार में आयोजित हुई धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
- हनुमानगढ़ में पहली बार होगी राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप
- राष्ट्र मंगल कामना के साथ क्रांतिकारी परिवार की तीन पीढियां की यज्ञ आहुतियां
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं