हनुमानगढ़। टाउन के केजी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को महिला अधिकार फाउण्डेशन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला अधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय डायरेक्टर अशोक सुथार ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण स्वामी ने कहा कि बेटी पढेगी तीन पीढी तरेगी। उन्होने कहा कि बच्चियां अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे और अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी बोध रखे, क्योकि बेटियां अगर अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सजग रहेगी तो न ही वह अत्याचार सहन करेगी और न ही किसी और को करने देगी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी, उपाध्यक्ष समिता देवी, शाला की मेधावी छात्रा गरिमा दादरवाल, नम्रता बाघला, निशा, गुरनूर कौर, नादिरा बानो को विद्यालय में विभिन्न परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान अशोक सुथार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..