WPL 2024 Auction: काशवी गौतम सबसे महंगी खिलाड़ी, देखें टीमों की फाइनल लिस्ट

0
414

Women’s Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सीजन-2 के लिए शनिवार को ऑक्शन हुआ। इस बार फ्रेंचाइजी टीमों ने 30 खिलाड़ियों को खरीदा, इनमें 9 विदेशी और 21 भारतीय प्लेयर्स शामिल रहीं। भारत की काशवी गौतम और वृंदा दिनेश की नीलामी ने सभी को चौंकाया। काशवी गौतम 2 करोड़ और वृंदा 1.30 करोड़ में बिकीं।

करीब साढ़े तीन घंटे चली इस नीलामी प्रकिया में फ्रेंचाइजी टीमों ने 30 प्लेयर्स पर 12.75 करोड़ रुपए खर्च किए गए। ऑक्शन में 90 प्लेयर्स के नाम लिए गए। ऑक्शन में 5 प्लेयर्स की कीमत एक करोड़ रुपए से ज्यादा रही। काशवी से पहले अनकैप्ड वृंदा दिनेश इस ऑक्शन की पहली भारतीय करोड़पति बनी थीं। उन्हें यूपी वॉरियर्ज ने बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा कीमत देकर 1.30 करोड़ रु़पए में खरीदा। वृंदा की बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी।

ये भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में कि पहली गिरफ्तारी…शूटर से खास कनेक्शन

सदरलैंड, वृंदा और काशवी के अलावा ऑस्ट्रेलिया की फीब लीचफील्ड (1 करोड़) और साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल (1.20 करोड़) को भी ऑक्शन में एक करोड़ से ज्यादा रुपए की कीमत मिली। लीचफील्ड को गुजरात और शबनिम को मुंबई ने खरीदा।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बहु ऐश को इंस्टा पर किया अनफॉलो…जानिए क्या है पूरी खबर

5 टीमों ने इन प्लेयर्स को खरीदा…

  • दिल्ली कैपिटल्स (3)- एनाबेल सदरलैंड (2 करोड़), अपर्णा मंडल (10 लाख) और अश्वनी कुमारी (10 लाख)।
  • यूपी वॉरियर्ज (5)- वृंदा दिनेश (1.30 करोड़), डैनी व्याट (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), साईमा ठाकुर (10 लाख) और गौहर सुल्ताना (30 लाख)।
  • मुंबई इंडियंस (5)- शबनिम इस्माइल (1.20 करोड़), एस साजना (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), फातिमा जाफर (10 लाख) और कीर्थना बालाकृष्णन (10 लाख)।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (7)- एकता बिष्ट (60 लाख), जॉर्जिया वेयरहम (40 लाख), कैट क्रॉस (30 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), सोफी मोलेनिक्स (30 लाख), सिमरन बहादुर (30 लाख) और सब्बिनेनी मेघना (30 लाख)।
  • गुजरात जायंट्स (10)- काशवी गौतम (2 करोड़), फीब लीचफील्ड (1 करोड़), मेघना सिंह (30 लाख), लौरेन चीटल (30 लाख), प्रिया मिश्रा (20 लाख), त्रिषा पूजिथा (10 लाख), कैथरिन ब्रायस (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख), तरन्नुम पठान (10 लाख) और वेदा कृष्णामूर्ति (30 लाख)।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।