भीलवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

0
302

संवाददाता भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर के शिवाजी उद्यान में महिला स्वस्थ्य शिविर का आयोजन मेरी पहल संस्था व सिखवाल महिला प्रकोष्ठ एवं npcdcs आयुष m.g. hospital भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया | जिस में NPCDCS सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर दीपिका उपाध्याय द्वारा महिला स्वास्थ्य की जानकारी दी गई साथ ही से योग अनुदेशक उमा शंकर शर्मा द्वारा योग अभ्यास के साथ स्वास्थ जीवन हेतु नियमित योग अभ्यास का संकल्प दिलायाlसिखवाल महिला प्रकोष्ठ ने नियमित योग अभ्यास में भाग लेने वाली महिलाओं का दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया मेरी पहल संस्था द्वारा महिलाओ को सेनेटरी पेड वितरण किये तथा डॉ निधि चौधरी सेनेटरी पेड का उपयोग महामारी और रोगों जानकारी दी गई | अमित जी काबरा द्वारा मेवाड़ की वीरानों की वीर गाथा की प्रदर्शनी लगाई | शिविर में NPCDCS आयुष लक्ष्मण सिंह एवं स्टाफ द्वारा B.p की जांच ,स्वस्थ्य जानकारी दी गई | कार्यक्रम में निशा सुवालका, गोपाल लाल दरोगा, मुकेश शर्मा, सांवरमल शर्मा, सीमा ओझा, सोनल ओझा, कांता उपाध्याय ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।