चुप्पी तोड़ो-पक्षपात छोड़ो,अभियान चलाकर ख़ुशी परियोजना द्वारा मनाया गया महिला दिवस।

0
125

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदुस्तान जिंक,केयर इंडिया एवम महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित खुशी परियोजना द्वारा ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय अतिथियों एवं महिलाओं सदस्यों ने भाग लिया,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रह्लाद देवी गुर्जर,वार्ड पंच सुरभी प्रभा,पीओ मेडम गायत्री शर्मा एवं संस्था प्रधान द्वारा की गई, कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर पुष्पहार चढ़ाया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शाहपुरा फील्ड मॉनीटर युवराज रेगर द्वारा सभी प्रतिभागियों का ख़ुशी की तरफ से स्वागत किया गया, इसी क्रम में गायत्री मैडम द्वारा खुशी परियोजना की सराहना करते हुए कार्यक्रम को लेकर महिलाओं के अधिकारो के बारे में जानकारी दी, उनके द्वारा बताया गया कि महिला आज के समय में सब कुछ कर सकती है,साथ ही ख़ुशी परियोजना द्वारा महिलाओं के लिए चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की गई फिल्ड मॉनिटर युवराज रेगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में महिला के शोषण को दूर करने और हर क्षेत्र में महिलाओं को आगे आने के उद्देश्य के बारे में बताया गया इसी बीच ख़ुशी द्वारा कई सारी मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से बिंदी लगाओ प्रतियोगिता,ग़ुबारा फुलाओ प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता,साफा बांधो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया गया इस कार्यक्रम के दौरान,खुशी परियोजना टीम शाहपुरा,पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा,सहायिका,एवम सभी गाँव की सभी महिलाए उपस्थित रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।