शीतला माता की पूजा कर कोरोना से छुटकारा पाने व सुख-समृद्धि की महिलाओं ने की कामना

0
307

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भटेड़ा गांव में शनिवार को शीतला सप्तमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को जल्दी सुबह महिलाओं ने शीतला माता मंदिर पहुंच बास्योड़ा का भोग लगाकर माता की पूजा अर्चना की। तथा महिलाओं ने कोरोनावायरस महामारी से निजात दिलाने व गांव में सुख शांति समृद्धि बरकरार रखने का आशीर्वाद मांगा। वहीं युवाओं ने भी कोरोना बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए गांव के युवाओं ने एक साथ एकत्र न होकर अलग-अलग समूह बनाकर रंगोत्सव मनाया। रंगोत्सव के दौरान युवाओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जमकर नृत्य भी किया।
रंगोत्सव के दौरान युवाओं तथा ग्रामीणों के द्वारा ₹4470 का चंदा एकत्र हुआ।युवाओं व ग्रामीणों ने एक दूसरे को शीतला सप्तमी पर्व की शुभकामनाएं दी। रंगोत्सव के समापन पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा। उसके बाद प्रसाद वितरण कर रंगोत्सव का समापन किया गया। शाम को लोगों ने एक दूसरे के घर पर जाकर ओल्या व बास्योड़ा के पकवान इत्यादि खाया। तथा शीतला सप्तमी पर्व की एक दूसरे को बधाइयां व शुभकामनाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।