Video: ‘जीन्स पहनने वाली लड़कियों को पानी में डुबो कर मार देना चाहिए’

0
1023

सोशल मीडिया: फेसबुक पर एक पादरी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पादरी महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करते नजर आ रहे है। दरअसल ये वायरल वीडियो शालोम टीवी का जिसमें पादरी का कहना है कि जो महिलाएं जीन्स व् टी शर्ट पहनती हैं। वे मर्दों को उकसाती हैं इसलिए उन्हें पानी में डुबो डुबो कर मार देना चाहिए।

वीडियो में पादरी का उपदेश सुनने आई महिलाए भी हैं और उन सभी ने ज़्यादातर जीन्स पहनी हुई है। पादरी उन महिलाओं से पूछ रहा है की क्या तुम्हें बाइबिल ने इजाज़त दी है। जीन्स पहनने की? क्या तुमने चईश्वर से इजाजत ली है? जीन्स मर्दों का पहनावा है और जिन महिलाओं ने इसे पहना है ईश्वर उन्हें दंड देगा।

पादरी ने यहाँ तक कहा कि  उससे बहुत से लड़कों ने आकर यह बताया है की किस तरह लड़कियों के जीन्स व् अन्य टाइट कपडे पहनने से वे उत्तेजना के गलत मार्ग पर चल पड़े।

बता दें ये वीडियो फेसबुक यूजर्स जास्मिन पीके ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा “मुझे इस वीडियो की सत्यता पर शक़ था इसलिए मैंने शालोम टीवी को फ़ोन किया पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया इसलिए पता नहीं चल पाया की ये पादरी है कौन।” अभी तक पादरी की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन इस विडियो को फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है और कड़ी आलोचना भी की जा रही है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)