काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगाज

0
504
– काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगाज 
हनुमानगढ़। जंक्शन कल्याण भूमि स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आगाज हुआ। शनिवार को प्रातः 7:00 बजे विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कलश यात्रा निकाली गई जो हनुमान मंदिर से आरंभ होकर नंगे पैर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक महिलाएं सिर पर कलश धारण कर पहुंचे। पूजा अर्चना के मुख्य यजमान राकेश गांधी, चिरंजी गांधी, समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग, सचिव रतिराम शाक्य ने शपथ ली विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। जिसके पश्चात विधिवत पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें यजमानों ने पूर्णाहुति डाली। समिति अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि मंदिर प्रांगण मैं सत्संग हॉल एवं लंगर हॉल का निर्माण भी करवाया गया है। मंदिर के निर्माण में करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। 6 अगस्त को सुबह सवा दस बजे मंदिर के कपाट खोल दिये जाएगे।  इससे पहले 6 अगस्त को अल सुबह 4.30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शनिवार से 9 विद्वान पंडितों की ओर से पूजा-अर्चना की जाएगी। सुबह 8.15 बजे से 11.30 बजे तक पंचांग पूजन का कार्यक्रम होगा। शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक रोजाना आरती स्तुति वंदना होगी। 5 अगस्त को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से शाम 4 बजे रवाना होगी जो शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए अधिक भीड़ एकत्रित नहीं की जाएगी। समिति सचिव इस मौके पर संरक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, श्रवण सहारण, राजेंद्र धानुका, महेंद्र, डॉ परविन्द्र , महेश लकेसर व अन्य सदस्यों ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।