वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

0
343

हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के अधीन एवं भारतीय स्टेट बैक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ में आज वूमेन्स टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जिला एवं सैशन न्यायधीश संदीप कौर, विशिष्ट अतिथि डीडीएम नाबार्ड दयानंद काकोड़िया, एलडीएम राजकुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक सी.एस. परमार ने की। समापन कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जिला एवं सैशन न्यायधीश संदीप कौर ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि महिलाएं आज के समय में अपने अधिकारों के लिए जागरूक हो यह सबसे अहम है। उन्होने कहा कि अगर किसी भी महिला पर धरेलु अत्याचार या उत्पीड़न होता है तो वह नजदीकी पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है जिसके लिए कोर्ट उन्हे निःशुल्क केस लड़ने के लिए अधिवक्ता भी उपलब्ध करवायेगा और उनकी पैरवी भी करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड दयानंद काकोड़िया, एलडीएम राजकुमार ने प्रशिक्षार्थियों को टेलरिंग के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसकी विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षार्थियों के बैक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं का निस्तारण किया। उन्होने बताया कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेक्ष की महिलाओं को साक्षर कर उनकी कला को सही मागदर्शन देना जिससे वह स्वयं अपना स्वरोजगार कमाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। आरसेटी निदेशक सीएस परमार ने बताया कि राजीविका हनुमानगढ़ के अलग अलग स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ग्राम पंचायत गुरूसर में आरसेटी द्वारा 33 महिलाओं व ग्राम पंचायत प्रेमपुरा में 35 महिलाओं को प्रशिक्षिका कमलेश व मनप्रीत कौर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन पर महिलाओं का नैसर बैगलोर के डॉमिन एस्सेसर द्वारा परीक्षा भी ली गई जिसके पश्चात महिलाओं द्वारा तैयार की गई अलग अलग ड्रैस की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रशिक्षण के सामपन पर संस्थान निदेशक सीएस परमार ने प्रशिक्षार्थियों को टेलरिंग के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, उसकी विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षार्थियों के बैक संबंधी प्रश्नों व समस्याओं का निस्तारण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।