महिलाओं द्वारा पोषण सप्ताह का संदेश प्रसारित किया

0
83

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढीकोला राजीविका महिला सर्वांगीय विकास सहकारी समिति लिमिटेड ढीकोला में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व सीएलएफ कर्मचारी कलस्टर प्रबंधक मरुधर कंवर लेखापाल संध्या बैरवा क्लस्टर काडिर्निटर मंजू कुमावत अनीता खटीक व खुशबू रेगर साथ ही डाटा एंट्री सखी निकिता ब्रह्मभट्ट व सीएलएफ के पदाधिकारी सोनू कुंवर सुलोचना पाराशर व चंदा राव आदि सभी ने सीएलएफ ऑफिस पर सब्जियों फलों दालों से अच्छे चित्र बनाएं राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत चल रहे अभियान में ढीकोला क्लस्टर की महिलाओं ने सही पोषण देश रोशन नारे लगाये वह लोगों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया अंत में क्लस्टर ऑफिस पर शपथ ग्रहण करके पोषण सप्ताह का संदेश प्रसारित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।