जागरूक महिलाओं द्वारा वूमेन पावर क्लब का शुभारंभ

0
130

हनुमानगढ़ टाउन की जागरूक महिलाओं द्वारा वूमेन पावर क्लब का शुभारंभ नगर परिषद की गौशाला, फाटक गौशाला, बरकत कॉलोनी में आज गौ माता की पूजा अर्चना कर व सवामणी कर क्लब का शुभारंभ किया । इस मौके पर रितिका छाबड़ा ने बताया टाउन की महिलाओं द्वारा एक सोशल वेलफेयर के लिए कलब की स्थापना की है, जिसमें गरीब व जरूरतमंद कन्याओं की शादी हेतु एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की आवाज उठाने हेतु क्लब का गठन किया गया है । इस मौके पर आज गौ माता की पूजा अर्चना की व सवामणी कर गो माता से आशीर्वाद लेकर क्लब के श्री गणेश किया है और समय समय पर क्लब फाटक गोशाला में भी सहयोग करता रहेगा । इस अवसर पर वूमेन पावर क्लब की वर्षा करमचंदानी ,रितिका छाबड़ा,विमला जाखड़, सीमा कक्कड़, भूमि बाबानी, गजल करमचंदानी, पलक छाबड़ा, नेहा वधवा,रेनू गर्ग,  वीना गोयल, पूनम शर्मा, अर्चना प्रभाकर, कशिश अरोड़ा, भावना वर्मा, रुबीना नागपाल, किरण नागपाल आदि उपस्थित रही । इस मौके पर फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने महिला क्लब का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और कहा कि अधिक से अधिक गो भगत इस गौशाला के साथ जुड़े ताकि एक्सीडेंटल, बीमार एवं बेसहारा गोवंश की सेवा की जा सके ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।