महिलाओं ने किया पौधा रोपण, सामाजिक बराबरी और स्वच्छता का दिया संदेश

0
102

हनुमानगढ़। 7 मार्च हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित जिला न्यालय परिसर स्थित पार्क में भारतीय युवा कांग्रेस की  की इंदिरा फेलो एवम सुपर शक्ति की जिला प्रभारी पुष्पा पारीक की ओर से पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे शक्ति क्लब की सह संस्थापक महिलाओं की ने हिस्सा लिया गया। पुष्पा पारीक ने बताया आज का यह पौधा रोपण कार्यक्रम समाज में महिलाओं को सामाजिक बराबरी का संदेश देने तथा महिलाओं के लिए नफरत मुक्त और हिंसा मुक्त वातावरण की स्थापना करना है। पुष्पा पारीक ने बताया कि महिलाओं को आज हर छेत्र में बराबरी का हक तथा 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। पुष्पा पारीक ने बताया कि जिस प्रकार एक पौधा निष्पक्ष निडर और स्वतंत्र होकर सच्चाई के साथ आगे बढ़ता है ओर आसमान् की ऊंचाइयों को छूता है इसी प्रकार से महिलाओं को भी समाज में निर्भीक होकर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि एक समाज तभी सशक्त होगा जब वहां की महिलाएं सशक्त होंगी और इसी संदेश के साथ उन्होंने पौधरोपण का कार्यक्रम किया है जिसमें शक्ति क्लब की सभी फाउंडर्स  एकत्रित हुई तथा सबने बढ़ चढ़कर पौधारोपण में हिस्सा लिय। इस अवसर पर प्रेम रानी, कविता लोहिया,इंदिरा देवी, सीमा देवी, गंगा मेघवाल, रेनू, विजयलक्ष्मी,मंजू देवी, ममता कुमारी, , जमुना मेघवाल,प्रेम रानी,पिंकी,गीता शर्मा,दिव्या तिवाड़ी,अंकिता शर्मा, अन्नू  खत्री आदि शक्ति क्लब की को फाउंडर्स  उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।