जरूरतमंद तबके को निःशुल्क शिक्षा देने का काम करेगी महिला अधिकारी फाउण्डेशन

635
-सैनी मुख्य संरक्षक व राधेश्याम संरक्षक नियुक्त
हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन जंक्शन स्थित जिला कार्यालय में किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने गत वर्ष में संगठन द्वारा किये गये सेवा कार्यों का ब्यौरा सभी सदस्यों के समक्ष रखा। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक पद पर कमलजीत सैनी व संरक्षक पद पर राधेश्याम सिंगला को नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों के संगठन में जुड़ने संगठन को मजबूती मिलेगी। संगठन के सभी सदस्यों द्वारा दोनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। राष्टीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने बताया कि महिला अधिकार फाउण्डेशन पिछले लम्बे समय से समाजसेवा के कार्यो में अग्रसर है और इसी के तहत संगठन द्वारा बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त अभियान में महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारती व प्रदेशाध्यक्ष शिवानी व सुमनदीप कौर के नेतृत्व में इस अभियान को मुर्त रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान के तहत रूपरेखा तैयार है जिस पर अंतिम चर्चा कर इस अभियान की शुरूआत की जायेगी। मुख्य संरक्षक कमलजीत सैनी व संरक्षक राधेश्याम सिंगला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा जो भी अभियान वर्तमान में चलाये जा रहे है या भविष्य में चलाये जायेंगे उसमें संपूर्ण सहयोग किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।