माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने साफा पहन निकाली शोभा यात्रा

545

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे में महेश्वरी समाज के महिलाओ ने गुलाबी साफा पहन कर गाजेबाजे के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली जानकारी के अनुसार माहेश्वरी समाज के सुनील बेली झुगल किशोर काबरा पवन झवर ने बताया कि महेश्वरी समाज के आराध्य देव की जयंती पर समाज जनों ने प्रातः काल धार्मिक आस्था के साथ मंत्रोचार के साथ हवन कुंड में आहुतिया दी एवं देर शाम को सैकड़ों नर नारियों ने भगवान शंकर की जीवंत झांकियों के साथ शोभा यात्रा माहेश्वरी भवन से बालाजी छतरी फुलिया गेट कलींजरी गेट कोठार मोहल्ला नया बाजार सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम में संपन्न हुई कस्बे के मुख्य मार्गों में भगवान की शोभा यात्रा का फूल की पंखुड़ियों से कस्बे वासियों ने स्वागत किया एवं तेज गर्मी के चलते जगह जगह पर शीतल एवं ठंडे पेय एवं दर्जनों प्रकार के अल्पाहार शोभायात्रा में शामिल जनों को प्रदान किए एवं समाज जनों द्वारा सामूहिक प्रसाद वितरण किया गया शोभायात्रा में पहली बार महिलाओं ने नवाचार करते हुए राजस्थान की शान गुलाबी रंग का साफा पहनकर नारी शक्ति द्वारा संदेश दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।