महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का 10 नवंबर से राजधानी मे महापड़ाव संविदा पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने की कार्य बहिष्कार की घोषणा। समस्त कार्यकर्ताओ ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश सचिव आत्माराम ढिल्ल ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के पदों में वृद्धि एवं संविदा ( एनआरएचएम ,एनएचएम यूटीबी ,पीपीपी) पर कार्यरत कर्मचारियों ने सरकार से पदों में वृद्धि एवं भर्ती प्रक्रिया को मेरिट और बोनस अंक के आधार पर करने की जो मांग की है उसको लेकर राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा एवं राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी के नेतृत्व में जयपुर में महापड़ाव की शुरुआत की जाएगी और संपूर्ण राजस्थान में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा क्योंकि सरकार से बार-बार निवेदन के बाद भी सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया और अपने वादे को पूरा नहीं किया जिसके कारण कार्मिक अत्यंत मानसिक रूप से प्रताड़ित है
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।