महिलाओं को दी ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग-एक महीने का दिया प्रशिक्षण

0
202

हनुमानगढ़। एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ के द्वारा आयोजित ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई एलडीएम राजकुमार थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर प्रेम सिंह पथरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलडीएम राजकुमार ने बताया कि आरसेटी जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार देने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, जिसके लिए बैंक उन्हें आर्थिक सहयोग भी करेगा।

उन्होंने महिलाओं को व्यवसाय में कामयाब होने का गुरुमंत्र देते हुए कहा कि व्यवसाय को कामयाब करने के लिए छोटी-छोटी बारीकियों पर कार्य करना आवश्यक है। अगर आप बारीकियों का ध्यान रखते हुए और मधुर व्यवहार से ग्राहक को संतुष्ट करते हैं तो जो माउथ पब्लिसिटी आपका ग्राहक आपके लिए करेगा। वो ही आपके व्यवसाय को कामयाब करने में सार्थक होगी। उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको दिया गया प्रशिक्षण तभी सफल होगा जब आप इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू करेंगे। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी सरोज कुमारी ने आरसेटी की सराहना करते हुए कहा कि आरसेटी मात्र ऐसी संस्था है, जो आपको कई प्रशिक्षण, सुविधाएं, घर जैसा माहौल और प्रतिस्पर्द्धा के युग में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देती हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोई अपना अपने की इतनी सहायता नहीं करता, जितना आरसेटी देश की महिलाओं के लिए कर रही है। संस्था निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि प्रशिक्षण में 34 प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर नीरू जसूजा ने प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही आरसेटी का प्रथम और मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसके दौरान निशुल्क भोजन, रहने और आवासीय सुविधा भी मुहिया करवाई गई।

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण सहभागिता पत्र देकर प्रोत्साहित और सम्मानित किया और सभी मौजूद लोगों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से चलाए जा रहे कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ें ताकि वह अपना स्वरोजगार खुद कर सके और आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेश कुमार, रितिक अरोड़ा, महेन्द्र प्रताप, सूरज कुमार मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।