स्वच्छता पखवाड़ा पर महिलाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

0
700

ग्राम पचांयत अरनिया में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती सीमा पारगी ने की तथा रिलायंस फाउंडेशन से चंद्रकांत शर्मा व टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांव में संचालित महिला बचत समूह की महिला सदस्यों व बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर स्वच्छता के प्रति एक कदम बढ़ना था। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने स्वच्छता को लेकर पेंटिंग की तथा अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती पारगी ने स्वच्छता के प्रति महिलाओं को सजग रहने का संदेश दिया तथा बताया कि स्वच्छता ही एक वह सूत्र है जिसके माध्यम से हम, हमारे बच्चे, हमारा परिवार, तथा ग्राम सुरक्षित रहता है। तथा आज इस कोरोना महामारी को देखते हुए भी हमें स्वच्छता तथा इसके नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में समूह सखी श्रीमती प्रियंका पारगी ने स्वच्छता पर शपथ दिलाई तथा प्रतिभागियों का देश के प्रति स्वच्छता को लेकर श्रमदान, सजगता व कर्तव्य निष्ठा का संदेश दिया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।