महिलाओं में रक्तदान के प्रति उत्साह, किया रक्तदान

264

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन संस्थान भीलवाड़ा की रक्तदान जागरूकता मुहिम से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमण एवं महामारी के बीच रक्तदान शिविरों के स्थगित हो जाने के कारण आई रक्त की कमी की पूर्ति हेतु संस्था की अपील पर नारी शक्ति ने रक्तदान की पहल की । सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि फाउंडेशन की अपील पर महिला रोगी के लिए रक्त की आवश्यकता होने पर नारी शक्ति कोरोना वारियर्स अध्यापिका रीनू पंचोली ने पति शिक्षक संजीव पंचोली संग एवं मनीष शर्मा में पत्नी पूनम शर्मा सहित रक्तदान कर जरूरतमन्द महिलाओं को रक्त समर्पित किया । शिक्षक संजीव पंचोली ने 8 माह के बालक के लिए दुर्लभ रक्त समूह के रक्त की आवश्यकता होने पर एबी नेगेटीव रक्तदान किया शिक्षक अनुर काष्ट, अनिल मेहता , राजू गुजर, मनीष कुमावत, जितेंद्र सिंह, शुभम सोनी , भवानी शंकर जीनगर , दीपक शर्मा, ललित योगी ने रक्तदान कर मानव सेवा में समर्पित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।