महिलाओं ने तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया

0
45

हनुमानगढ़। हाउसिंग बोर्ड की महिलाओं ने तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। सुहागिन महिलाओं और कुंवारी लड़कियों ने भगवान की विधिवत पूजा अर्चना कर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लुफत उठाया। पंजाबी व राजस्थानी वस्त्र आभूषण पहनकर महिलाओं ने तीज को बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया। तीज के गीत गाते हुए महिलाओं ने नांच गाकर व बोलिया डालकर पंजाबी व राजस्थानी संस्कृति के अनुसार तीज का त्यौहार मनाया। महिलाओं ने झूला डालकर झूले पर झूला। इस दौरान संगीत की स्वर लहरियों पर भी महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया। इस दौरान पंजाबी लिबास और प्रधानों में सुसज्जित होकर सामूहिक रूप से महिलाओं ने हाउसिंग बोर्ड वाटिका में धूमधाम से तीज का त्यौहार मनाया। इस मौके पर सुखबीर कौर सिद्धू,सुनीता, परमजीत कौर चहल, कर्मजीत कौर सिद्धू , अमनदीप कौर सिद्धू, रितु चौधरी , मंजीत कौर सिद्धू, कमलेश शर्मा, कुंता देवी, मंजू रानी, सिमरन स्रां , वीना गोधा, यशोदा भगनानी, मनीषा, ग्यारसी देवी, मेहरूदीन, सुनीता डूडी , भगवंती देवी, अनीता रानी  मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।