संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे ओर ग्रामीण क्षेत्र में दशा माता का पूजन धार्मिक रीति रिवाज मनोकामना के साथ किया। जानकारी के अनुसार शाहपुरा की सैकड़ों हजारों महिलाओं ने चैत्र कृष्ण दशमी पर सुख और समृद्धि की और मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी दशा माता का पूजन सज-धज कर श्रृंगारीत होकर महिलाओं ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार गीत गाते पूजा अर्चना कर पीपल के पेड़ पर विधिवत सोलह श्रृंगार देवी को भैट कर के चुनरी ओढा कर पीपल के वृक्ष पर सुत का धागा लपेट कर परीक्रमा लगाई और दशा माता को आटे में हल्दी डाल कर हाथों से गहनों का निर्माण कर विधिवत दिपक अगरबत्ती रोली लच्छा गुड चावल जल से दशा माता का पूजन किया वह सामुहिक समुह में कथा का वाचन एवं श्रवण किया और विधीवत सुत के धागे से निर्मित “बेल” के धागे को धारण किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।