युवती से चलती गाड़ी में गैंगरेप, अक्षरधाम के पास फेंका

0
490

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे नोएडा में एक लड़की को किडनेप करने के बाद चलती गाड़ी में उसके साथ दो लड़कों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप के बाद आरोपी युवती को दिल्ली में अक्षरधाम के पास फेंक दिया और फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पीड़िता को लेकर नोएडा पहुंची, जहां सेक्टर 39 थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। स्कॉर्पियो सवार दो युवकों ने गोल्फ कोर्स मेट्रो के पास से एक युवती को किडनैप कर उसके साथ चलती गाड़ी में गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे दिल्ली में अक्षरधाम के पास फेंक दिया और फरार हो गए। पीड़िता नर्स है और अपने काम से वापस आ रही थी। तभी इस घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: देवर की आपबीती- भाभी ने धमकी दी संबंध बनाओ वरना रेप केस कर दूंगी

सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम करीब 7 बजे वह गोल्फकोर्स मेट्रो स्टेशन के पास कैब का इंतजार कर रही थी। तभी कार में सवार दो युवकों ने युवती से रास्ता पूछा, वह जैसी ही रास्ता बताने लगी, कार में पीछे बैठे एक आरोपी ने युवती को कार में जबरन खींच लिया।

युवती ने विरोध किया तो दोनों ने उसे जमकर पीटा। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी युवती को गंभीर हालत में दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। युवती ने दिल्ली पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता अभी सदमे में है। अभी किसी भी तरह की पूछताछ हो पाना संभव नहीं है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)