खेत पर कृषि कार्य करते महिला किसान की मौत

0
342

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे में एक किसान महिला की सोमवार अल सुबह कृषि कार्य करते जहरीले जीव के काट लेने से मौत हो गई । सूचना पर बागोर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया ।
बागोर थानाधिकारी छौटु लाल रेगर ने बताया कि कस्बा निवासी सीता पत्नी ऊँकार कीर उम्र 45 वर्ष की खेत पर कृषि कार्य करते जहरीले जीव के काट लेने से मौत हो गई । जिसके पुत्र प्रभु कीर ने रिपोर्ट पेश कर बताया की वो स्वयं उसकी माँ सीता के साथ सोमवार अल सुबह खेत पर मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। जहां चारा काटते वक्त उसकी माँ सीता को किसी जहरीले जीव के काट लेने से वह अचेत हो गई जिसको अचेतावस्था में बागोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां पदस्थ चिकित्सक के कोरोना संक्रमित होने के चलते व्यवस्थार्थ लगे चिकित्सक नरेश सोलंकी ने ऊक्त किसान महिला का परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया । वही बागोर पुलिस ने सीएचसी पर मृतका का पोस्टमार्टम करवा प्रार्थी प्रभु की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।