प्रभु श्री राम और हनुमान जी के मिलन के साथ ही गूंजे जय श्रीराम के नारे

0
325

संवाददाता शाहपुरा शाहपुरा भीलवाड़ा कस्बे के बालाजी की छतरी महलों के चौक में धर्म प्रचारक रामायण मंडल, वाराणसी तथा शाहपुरा नगर पालिका मंडल आमजन के संयुक्त तत्वाधान में 11 सितंबर से 20 सितंबर तक प्रतिदिन रात्रि में 8 बजे से 11 बजे तक दस दिवसीय सजीव रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला में गणेश वंदना कर गणेश जी का पूजन किया गया रामचरितमानस की आरती और पूजन हुआ अतिथियों द्वारा भगवान राम की पूजा कर आरती उतारी एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया एवं रामचरितमानस की पुस्तक भेंट की गई रविवार की रामलीला में भक्त और भगवान का रस का मिश्रण रहा भगवान राम द्वारा माता शबरी के झूठे बेर खाए गए एवं राम हनुमान का मिलन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा रामलीला में बैठे सभी दर्शकों ने राम हनुमान का भगवान और भक्त का मार्मिक मिलन पर भावपूर्ण प्रभावित हुए इस मौके पर लाला राम बेरवा डॉक्टर विष्णु शर्मा प्रोफेसर रिचा अंगिरा शर्मा पार्षद भगवती प्रसाद शर्मा हमीद खान कायमखानी आदि अतिथि मौजूद रहे जिनको विधिवत तिलक लगा कर दुपट्टा पहनाकर रामचरितमानस भेंट की गई
सातवें दिन के मंचन में माता शबरी के झूठे बेर खाकर प्रभु श्री राम का माता शबरी के प्रति प्रेम को दर्शाया। तत्पश्चात ब्राह्मण वेश में हनुमान जी द्वारा श्री राम लक्ष्मण की जानकारी और परीक्षा लेने जाना और श्री राम लक्ष्मण के स्वरूप के दर्शन करके उन्हें कंधे पर बिठाकर ऋषि मुख पर्वत पर सुग्रीव से मित्रता करवाने का मंचन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। श्री राम तथा हनुमान जी का प्रथम मिलन हुआ मिलन के साथ ही पांडाल में जय श्रीराम के नारे गूंज उठे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।