सभापति गणेशराज बंसल के प्रयासों से एफसीआई ट्रकों के लिये होगा रास्ता सुगम

0
251

– कृषि विपणन बोर्ड के निदेशक ताराचंद मीणा ने किया मौका निरीक्षण, सड़क निर्माण के लिये जताई सहमति

हनुमानगढ़। वर्तमान में काॅलेज फाटक के बंद होने से एफसीआई ट्रकों के आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और जो एफसीआई गोदाम से ट्रक जा रहे है वह संघन आबादी क्षेत्र से जा रहे है और जो नगरपरिषद द्वारा आबादी क्षेत्र की सड़के बनी है वह भारी ट्रकों के आवागमन के मापदण्डा अनुसार नही बनी है। इस संबंध हेतु नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल द्वारा जिला कलक्टर को नगरपरिषद से पत्र लिखकर एसआरएम स्कूल के पास स्थित अंडरपास से एफसीआई गोदाम तक की सड़क कृषि उपज मण्डी से बनवाने की मांग की गई थी क्योकि एफसीआई के गोदामों जो जिन्स का स्टाॅक होता है वह नई मण्डी से जाकर लगता है और नई मण्डी से मण्डी शुल्क प्राप्त होता है वह कृषि उपज मण्डी को प्राप्त होता है इस कारण यह सड़क कृषि उपज मण्डी से बनाई जाये। मंगलवार को कृषि विपणन विभाग के निदेशक ताराचंद मीणा के चुनाव पर्येवेक्षक के रूप में हनुमानगढ़ आगमन पर नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल द्वारा ताराचंद मीणा को मौके का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर सुभाष सहारण, कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा, एक्सीएन सुभाष बंसल, पार्षद विजेन्द्र सांई, निर्माण समिति अध्यक्ष व पार्षद सुमित रिणवां मौजूद थे। कृषि विपणन विभाग के निदेशक ताराचंद मीणा ने आष्वस्त किया कि इस सड़क के निर्माण की स्वीकृती जल्द ही दे दी जायेगी। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण से एफसीआई ट्रकों के लिये रास्ता सुगम होगा। उन्होने बताया कि शहर के विकास के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।