सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने के संकल्प के साथ सिखाए नो मास्क नो एन्ट्री की पालना के गुर

0
429

संवाददाता भीलवाड़ा। नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत आज वार्ड संख्या 25, 26, 47 और 48 के जमादारो सहित अनेको सफाई कार्मिकों द्वारा अजमेर पुलिया स्थित व्यस्ततम सब्जी मंडी मे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का संकल्प दिलाते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नो मास्क नो एन्ट्री की पालना के साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने के गुर सिखाए गए।
जोन 8 कमेटी के नियंत्रक मुरारी शर्मा के नेतृत्व मे आयोजित आज के जनजागरूकता अभियान मे जमादारो और सफाई कार्मिकों ने बिना मास्क लगाए सब्जी मंडी मे प्रवेश करने वाले लोगो को प्रवेश द्वार पर ही रोकने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता के बारे मे समझाया गया एवं मास्क वितरित किए गए
जमादार लाल चंद लोट एवं प्रह्लाद आदीवाल ने सब्जी क्रेताओ और विक्रेताओं से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने के बजाय कपडे के थैलो का उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया और चाय विक्रेताओं से प्लास्टिक की थैलियों मे चाय नही देने की हिदायत दी गई, वहीं जमादार शंकर गौरण, नरेन्द्र लोट एवं प्रह्लाद मल्होत्रा ने सब्जी मंडी मे बिना मास्क लगाकर आने वाले लोगो से किसी भी प्रकार का लेन देन नही करने के साथ ही दो गज की पालना के गुर सिखाते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय बताए गए।
स्वास्थ्य निरीक्षक प्रवीण कुमार अटवाल ने निजी एवं रोडवेज बसो के साथ साथ मिनी बसो एवं ऑटो चालकों एवं परिचालको को स्वयं मास्क लगाए रखने के साथ ही वाहन मे बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नही देने का आग्रह किया गया। आयोजन मे स्वयंसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के अमित काबरा, रामचन्द्र मूंदडा, व्याख्याता नवरत्न सिंगोलिया, NCC छात्रा जानकी सेन एवं आरती शर्मा द्वारा सहयोग किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।