हाथ जोड़कर गणपति बप्पा से मांगी दुआए

0
224
-स्वर्णकार सभा द्वारा 30 वां गणेश महोत्सव जारी
हनुमानगढ़। टाउन के स्वर्णकार सभा व मराठा मण्डल द्वारा टाऊन की सोनी मार्केट में 30वां गणेश महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  किया जा रहा है जिसके अंतर्गत गत रात्रि को श्री सुन्दरकाण्ड का पाठ व श्री गणेश जी महाराज कि महाआरती की गई । इस अवसर पर यजमान नरेश कुमार सोनी व पूर्व प्रधान कैलाश सोनी ने सपरिवार महाआरती में पूर्ण विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराकर महाआरती कि । इस मौके पर युवा स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष जे.कि सोनी. सोनी पवन सोनी,विनोद सोनी,कालु सोनी,जगदीश सोनी,लोकराम सोनी,आमीन खान,गंगाराम मराठा, भाडूराम मराठा,बजरंग मराठा,विकास मराठा,विनोद मराठा,नितिन मराठा,अजीत मराठा व स्वर्णकार सभा व मराठा मंडल के सदस्य उपस्थित थे । पूर्व अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया गणेश महोत्सव 11 दिन तक चलेगा,19 सितम्बर 2021 को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा । कोविड-19 के चलते राज्य सरकार कि गाइडलाइन कि पालना करते हुए प्रशासन कि अनुमति से सोशल डिस्टेंस कि पालना व मास्क लगाकर सीमित लोगो ने भाग लिया । उन्होने बताया कोरोना महामारी को देखते हुए महोत्सव के दौरान सभी कार्यक्रम अस्थगित किये गये है व दोनो समय पुजा व आरती हो रही है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।