श्रीहरी का भजन कीर्तन कर प्रशासन को सद्धबुद्धि देने की कामना

0
190

– हड्डारोड़ी के विरोध में 37 वें दिन धरना जारी
हनुमानगढ़।
 हड्डा रोड़ी के विरोध में गांव कोला के ग्रामीणों का बेमियादी धरना 37 वे दिन भी जारी रहा। बुधवार को महिलाओं ने श्री हरि का भजन कीर्तन कर प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की। धरने पर मौजूद महिला वार्ड पंच कमला देवी ने बताया कि गांव के समस्त ग्रामीण जिसमें सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष रोजाना धरने पर डटे हुए हैं परंतु प्रशासन उनकी बात को सुनकर भी अनसुना कर रहा है जिससे सिद्ध होता है कि प्रशासन की मति भ्रष्ट हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आज गांव की समस्त महिलाओं द्वारा एकजुट होकर श्री हरि के नाम का भजन कीर्तन कर प्रशासन को सद्बुद्धि देने की कामना की। संघर्ष समिति के संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण पिछले 37 दिन से आंदोलन पर डटे हुए हैं परंतु प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को गंभीर नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन ग्रामीणों का रोष बढ़ता जा रहा है और जल्दी ग्रामीण अपने आंदोलन के अगले चरण में आंदोलन को उग्र करेंगे। संयोजक हरिराम मायल ने बताया कि शासन और प्रशासन दोनों गुंडागर्दी के रास्ते को अपना चुके हैं

जिस कारण ग्रामीणों द्वारा चलाई गई इतने लंबे आंदोलन के पश्चात भी प्रशासन डीठ बनकर बैठा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का डीठपन ग्रामीणों के रोष को भड़का रहा है जो कि आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं परंतु प्रशासन विभिन्न तरह के दांव पेच से ग्रामीणों के आंदोलन को खत्म करना चाहता है परंतु ग्रामीण अपने संकल्प पर मजबूत हैं और रहेंगे। इस मौके पर भूपराम वर्मा, जोतराम गोदारा ,प्रताप जांगिड़, भीम लदरेचा ,कैलाश टाक ,विनोद नाई ,राम सिंह राबिया, अनकोरी वर्मा, कमला वर्मा ,गुड्डी देवी सहारण ,कमला देवी ,,चंपा देवी ,गुड्डी मुंड, कमला मुंड, माषा वर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं