गुरू साहेब से विश्व से कोरोना महामारी समाप्ती की कामना

0
176

संवाददाता भीलवाड़ा। सिंधी समाज की महिलाओं ने सिक्खों के पांचवे गुरु अर्जुन देव महाराज का शहीदी गुरु पर्व मनाया। इस मौके पर दिलखुशालबाग व सिंधी कॉलोनी में श्री अखंड साहिब का पाठ किया। इस दौरान महिलाओं ने श्तेरा किया। मीनादेवी पेसवानी, ज्योति सामतानी, जीविका, किरण, गीत, खुशाल, जिया पेसवानी ने मीठा लागे हरी नाम …………सहित अन्य कई भजनों की दी जिस पर महिला बच्चे झूम उठे। महिलाओं के बीच वयोवृद्ध महिला सीतादेवी पेसवानी कथा सुनाते हुए कहा कि जिस प्रकार जहांगीर के आदेश पर चंदू दीवान ने गुरु को ज्येष्ठ के महीने में खोलते देग पर बैठाया और गर्म रेत उनके शरीर पर डाली गई परंतु शांति के पुंज इन अमानवीय अत्याचारों से नहीं डिगे और शांति पूर्वक बैठकर गुरुवाणी का पाठ करते रहे। उन्होंने कहा कि गुरु अर्जुन देव ने इसे परमात्मा का आदेश मानकर शांति पूर्वक कबूल किया। इसीलिए उन्हें शहीदों का सरताज कहा जाता है।
इस अवसर पर यहां गुरू को मीठे शरबत, छोले व कडा प्रसाद का भोग लगाकर श्रृद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। इस अवसर पर चांदनी सामतानी, नीरज सामतानी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी। सभी ने गुरू साहेब से कोरोना महामारी को विश्व से समाप्त करने की कामना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।