सुख स्मृद्धि व खुशहाली की मनोकामना, मकर सक्रांति पर लगाये भण्डारे

260

हनुमानगढ़। मकर संक्रांति पर्व पर  भंडारों का विशेष महत्व है। इसके बिना मकर संक्रांति का पर्व होना संभव ही नहीं। शुक्रवार को मकर संक्रांति का पर्व परंपरात तरीके से जिले श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इसी के तहत शुक्रवार को शहर की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर सूरतगढ़ रोड दुकानदारों द्वारा आमजन राहगीरों को छोले पूड़ी, हलवा का भंडारा लगाया गया। दुकानदार विक्रम बंसल ने बताया कि मकर संक्राति का पर्व प्रतिवर्ष सर्द ऋतु में जनवरी माह के मध्य लोहड़ी से ठीक अगले दिन पड़ता है। पिछले 22 वर्षों से सूरतगढ़ रोड के दुकानदारों द्वारा शहर के सुख समृद्धि  व खुशहाली की कामना को लेकर निरंतर भंडारा लगाया जा रहा है। आज के दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह राजू, विक्रम बंसल, सरदार कोमल सिंह, देवेंद्र बंसल, पुनीत जैन, शिवभगवान शर्मा, रविकांत गुप्ता, नवनीत सिंगला, वीरेंद्र राणा, गगनदीप सिंह सहित समस्त मार्केट के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।