हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कालोनी,स्थित फाटक गोशाला में गो सेवा संस्थान द्वारा गोपाष्टमी का आयोजन बड़ी धूम-धाम से किया गया । गौ शाला प्रांगण में सुबह 9ः15 बजे हवन पूजन किया। उसके बाद हवनयज्ञ पूर्ण विधिविधान से मंत्रोचारणो के साथ पण्डित रामनारायण शास्त्री ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डलवाई। इस हवनयज्ञ में यजमान पवन मित्तल,शिव भगवान गर्ग,मंगत गर्ग,सजय गोयल, सुरेन्द्र बिजारणिया,माठेश्वर शर्मा,नवीन बंसल,राजेश गोयल,श्वेता गोयल,मुरलीधर अग्रवाल सहित सपरिवार हवनयज्ञ में भाग लिया व गौ माता की आरती की व गो माता को गुड़ से बनी सवामणी का भाग लगाकर गों वंश में वितरण किया । इस मौके पर गो सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया फाटक गोशाला में गोपाष्टमी 1 नवम्बर 2022 मंगलवार को सुबह 9रू15 बजे हवन यज्ञ के साथ गोपष्टमी पर्व उत्सव के रंग के साथ आगाज किया गया.
इसके पश्चात गो पूजन व तुलादान का कार्यक्रम किया गया जो सम्पूर्ण दिन चला, प् प्रवचन कीर्तन दोपहर 3रू00 बजे से शाम 5रू00 बजे तक चला जिसमे भगतो द्वारा सुंदर सु दर भजन प्रस्तुत किये गए । इस के पश्चात भगवान जी को 56 प्रकार के भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया । रंगोली, दीपोत्सव एवं दीपदान से 5रू00 बजे से 7रू00 बजे तक चला । इस मौके पर गौशाला में आये गो सेवको ने फाटक गोशाल में आकर निराश्रित व बेसहारा गौवंश की सेवा की ।अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने बताया इस फाटक गौशाला में बीमार, एक्सीडेंटल, बेसहारा पशुओं का इलाज किया जाता है, यह सभी सेवा जन सहयोग से जारी है । इस मौके पर दर्शना, रेखा,अनिता, सुलोचना,सरोज खदरिया,सरला अग्रवाल, रमा देवी,इंद्रा, सीमा,मनीष,किरणा, पुष्पा, परवीना अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।