बेसहारा गायों को हराचारा, गुड़ व पशु आहार डालकर शहर की सुखस्मृद्धि व खुशहाली की कामना की

412
हनुमानगढ़। युथ विंग हनुमानगढ़ द्वारा नगरपरिषद बोर्ड के सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में एक साल पूर्ण करने पर बेसहारा गायों को हराचारा, गुड़ व पशु आहार डालकर शहर की सुखस्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने युथ विंग द्वारा खुशी जाहिर करने के अनुठे तरीके की सराहना करते हुए कहा कि हमे हर शुभ अवसर गौमाता के साथ मनाना चाहिए। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने बताया कि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व विधायक चौधरी विनोद कुमार की दुगामी विकासशील सोच का परिणाम है कि शहर के हर कोने में तेजी से विकास की गंगा बह रही है। युथ विंग के संरक्षक एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि युथ विंग सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहती है और हर खुशी के मौके पर जरूरतमंदों की सहायता करती है। उन्होने बताया कि युथ विंग का गठन युवाओं को सहीमागदर्शन देने के लिये किया गया था जिस क्षेत्र में युथ विंग निरन्तर प्रयासरत है। युवा नेता विकास शर्मा व मंगत बड़सीवाल ने शहर में हो रहे विकास को लेकर विधायक चौधरी विनोद कुमार, सभापति गणेशराज बंसल व पूरे नगरपरिषद बोर्ड का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पार्षद जगदीप सिंह विक्की, युवा नेता विकास शर्मा, मंगत बड़सीवाल, दीपक कश्यप, कादर खान, विवके शर्मा, राजू कत्याल, जिला उपाध्यक्ष शाहिद खान, फिरोज खान, हेमंत शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।