डीएवी में विंटर कार्निवाल 2022 का आयोजन

0
239

हनुमानगढ़। टाउन स्थित एस.जी.एस. डीवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल 2022 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति श्री गणेश बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़ जी थे। दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ प्राचार्य महोदय डॉक्टर कांति सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस आयोजन में अध्यापकों और विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह की फूड स्टॉल लगाई। जिनमें आलू टिक्की, दालमोठ, मूंग दाल, भेल पुरी, गोलगप्पे टमाटर सूप, और विभिन्न तरह की खेल गतिविधियों की स्टोल थी। सेल्फी कॉर्नर विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । ऊंट की सवारी को लेकर इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अंदर विशेष उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर सभापति गणेश बंसल ने कहा कि इस कार्यक्रम में अध्यापकों और विद्यार्थियों का सहयोग अद्भुत था उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य क्रांति सिंह को बधाई दी और सभापति श्री अनिल खीचड़ ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्तरदायित्व और सहयोग की भावना का विकास होता है और इस तरह की पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होती है। कार्यक्रम कार्यक्रम प्राचार्य डॉ सिंह ने सभी अध्यापकों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।