हनुमानगढ़। टाउन स्थित एस आर एम इन्टरनेशनल स्कूल के पूर्व विधार्थी भूपेश ने नैशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपिश्यनशिप में कास्ंय पदक जीतने पर शनिवार को विद्यालय प्रागंण में विजेता खिलाड़ी का अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पंजाब के संगरूर में आयोजित हुई थी। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के पूर्व छात्र भूपेश ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भाग लिया जिसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया। उक्त प्रतियोगिता में देश भर के 466 धावकों ने भाग लिया व राजस्थान के 28 धावक शामिल थे। संस्था के चैयरमैन श्री महावीर स्वामी जी ने बताया कि विद्यालय ने खेलकूद प्रतियोगिता में आगे आने वाले खिलाडियों को हमेशा प्रोत्साहन व हर सुविधा मुहैया करवाई है। हमें इस बात की खुशी है कि हमारे विद्यालय के छात्र ने भी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय का प्रयास रहता है कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभानुसार प्रतियोगी परीक्षाओं व खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय सहित पूरे जिले एवं राज्य का नाम रोशन करे। विद्यालय में खेल से संबंधित तैयारी के लिये नेशनल स्तर की सुविधाएं उपलब्ध है। विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन श्री महावीर स्वामी जी ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने वाले शारीरिक शिक्षक प्रदीप सैनी का धन्यवाद किया जिनके निरन्तर प्रयास व मेहनत से विद्यार्थियों ने यह मुकाम हासिल किया है। विधालय प्रधानाचार्य एस जयवीर शर्मा ने बताया कि भूपेश बहुत मेहनती विद्यार्थी था उसने अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं आने दी। श्मैने स्वयं उसे कडी मेहनत करते हुआ देखा है मुझे आशा है इसी तरह मेहनत करते हुए वह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर विजयी श्री हासिल करेश्ं। इस अवसर पर ननीता मोंगा, राजेन्द्र शर्मा, राकेश स्वामी, मोहित शर्मा, उर्मिला सिहाग, रूचिका सेठी व समस्त स्टाफ उपस्थित था व सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।