शराब कारोबारियों ने लिया लॉटरी प्रक्रिया में भाग नही लेने का निर्णय

0
209

बोले वक्ता- नई आबकारी पॉलिसी में दुकान लेना मधुमक्खियों के छत्ते में हाथ डालने जैसा

हनुमानगढ़। नई आबकारी पॉलिसी के विरोध में रविवार को शराब ठेकेदार यूनियन की बैठक रविवार को जंक्शन स्थित कृषक विश्राम गृह में आयोजित हुई।बैठक में जिले के समस्त अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का संचालन करने वाले लाइसेंसी ठेकेदारो ने भाग लिया।बैठक में समस्त यूनियन सदस्यो ने  नई आबकारी पॉलिसी के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए नमक मिले पानी के लोटे पर हाथ रखकर शराब की दुकानों की लाटरी प्रक्रिया में भाग न लेने की कसम खायी।ठेकेदार राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि नई आबकारी नीति शराब कारोबारियों को बर्बाद कर देगी यदि इस बार नई पॉलिसी में हमने शराब की दुकानों का संचालन किया तो सभी को भारी नुुुकसान उठाना पड़ेगा ।गुरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि यदि हम एकजुट रहते हुए लॉटरी प्रकिर्या का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते है तो आबकारी विभाग को नई पॉलिसी को वापिस लेने पर मजबूर किया जा सकता है।रामप्रताप खिचड़ ने बताया कि नई आबकारी पॉलिसी में बेसिक लाइसेंस फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी गयी है,25 यूपी आरएमएल की गारंटी को 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि जब 30 प्रतिशत आरएमएल ही नहीं बिक रही है तो 50 प्रतिशत हम कहाँ बेचेंगे ।उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति से ठेकेदारो को नुकसान ही होने वाला है इसलिए  हमें ये नीति मंजूर नही है।प्रदीप तिवाड़ी ने बताया कि अंग्रेजी बीयर की पेनल्टी 180 रुपए प्रति पेटी थी जिसके स्थान पर एक्साइज ड्यूटी  3000 रुपए प्रति पेटी लगाई गई है जिसे भरना हमारे लिए असम्भव हैं।उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति में दुकान लेना मधुमक्खीयो के छत्ते में हाथ डालने जैसा है इसलिए हम सबको दुकानों के लिए डाली जाने वाली लॉटरी प्रकिर्या का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना होगा।बैठक में उक्त प्रकिर्या के विरोध में 18 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को देने का निर्णय लिया गया।बैठक में राधा सिंह खोसा,धनराज,पप्पू सिंह,राकेश निवाद,पलविंदर सिंह,दौलतराम,अयूब खान,महेंद्र जाखड़,रामप्रताप खिचड़,विनोद खिचड़,भूपेंद्र सूडा,मनोज नोजल,नरेंद्र गोदारा,जोतराम बसीडा,विनोद बेनीवाल, रवि शेखावत,बंसी ज्याणी,निशान सिंह,मुखराम टांडी,बंसी भादरा, रणजीत सिहाग,अजय सहारण,श्यामलाल, सतवीर ज्याणी,इकबाल सिंह,प्रदीप माली सहित जिले के समस्त शराब ठेकेदार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।