50 दिनों में साइकिल से करेंगे 4000 किलोमीटर यात्रा

0
157

संवाददाता भीलवाड़ा। अमित बोलिया विद्या निकेतन गंगापुर में पाली से पधारे हुए अभिनव भारती जी ने पर्यावरण सुरक्षा और पॉलिथीन का उपयोग ना करने हेतु एक अभियान चलाया है जिसका नाम है ग्रीन अश्वमेघ इस अभियान में उन्होंने राजस्थान के सभी जिलों में साइकिल द्वारा यात्रा करेंगे जो यात्रा 50 दिनों में 4000 किलोमीटर के लगभग होगी I यात्रा के तीसरे दिन आज वह गंगापुर में पधारे l अमित बोलिया विद्या निकेतन द्वारा उनका मुख्य द्वार पर स्वागत- अभिनंदन किया गया l जगदीश वैष्णव मैनेजर,विपुल अग्रवाल , राकेश चौहान और शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे lउन्होंने सभी कक्षाओं के बालक बालिकाओं,शिक्षको को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति प्रेम रखने और इनकी सुरक्षा करने तथा पॉलिथीन का उपयोग न के बराबर करने और वाहनों द्वारा जो निकला प्रदूषण है उसको रोकने के लिए भी सभी जनों से आग्रह किया और शपथ दिलाई कि वह पर्यावरण की सुरक्षा करेंगे l
अमित बोलिया विद्या निकेतन विद्यालय परिवार द्वारा अभिनव जी भारती का हार्दिक आभार प्रकट किया कि उन्होंने उस यात्रा के दौरान अमित बोलिया विद्या निकेतन पधारे और उन्होंने वहां पांच पौधे अपनी तरफ से कक्षा 10th के विद्यार्थियों के साथ मिलकर लगाएं और बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।