सविधान दिवस पर करेगे समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित

390

हनुमानगढ़। डॉ अंबेडकर नवयुवक संघ हनुमानगढ़ की बैठक जंक्शन अंबेडकर भवन में आयोजित की गई। बैठक में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया कि 26 नवंबर को सुबह 11 बजे संविधान दिवस को भव्य रूप  मनाते हुए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। उक्त सम्मान समारोह में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समुदाय के अधिवक्ता, वार्ड पार्षद, पत्रकार, अंबेडकर साहित्य का प्रचार प्रसार करने वाले सहित अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर डॉ अंबेडकर नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद चोपड़ा, तहसील अध्यक्ष सुमेर सिंह, संरक्षक देवीलाल कालवा, कौशल कुमार, राम कुमार, नारायण प्रसाद वर्मा, अरुण कंडा, भगवानदास, सुरजाराम एक्ससीएन, हरि सिंह, रामधन, रामप्रताप भरनावा सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।