महाविद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध कराने हेतु एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

215

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बनेड़ा द्वारा राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में खेल सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु कॉलेज ईकाई अध्यक्ष मनीष गुर्जर के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया छात्र सेवक रूपलाल बेरवा ने बताया कि कल यूनिवर्सिटी द्वारा खेल कैलेंडर जारी हो चुका है लेकिन महाविद्यालय में कोई भी खेल सामग्री नहीं है जल्दी से जल्दी महाविद्यालय को खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएं ताकि विद्यार्थी यूनिवर्सिटी खेलों में अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकें अगर 5 दिनों में खेल सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी समस्त कॉलेज प्रशासन की होगी इस दौरान नगर मंत्री हर्ष आचार्य कॉलेज छात्रा प्रमुख माया माली अभिषेक शर्मा दशरथ साहू दयानंद गुर्जर सुरेश साहू सोनू गुर्जर देवराज गुर्जर महावीर गुर्जर कैलाश साहू जयसिंह दिनेश गिरी प्रहलाद खारोल हर्षित माली धीरज माली राजकुमार भोई नितेश तेली गजानंद कुमावत पवन गुर्जर कालू लाल बेरवा, हंसराज जाट राम सिंह दिलखुश शर्मा आरती जीनगर डिंपल माली पूजा प्रजापत, ओमा माली रानी यादव इंद्रा माली पायल कवर अनीता माली अंजली यादव प्रीति यादव आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।