ये लो मोदी सरकार से पहले Wikipedia ने बनाया मनोज सिन्हा को UP का सीएम

390

सोशल मीडिया: उत्तर प्रदेश में 15 साल बाद बीजेपी की सरकार आई है, इससे विपक्ष तो हैरान है लेकिन विकीपीडिया ने भी एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल, चुनाव के नतीजे तो 11 मार्च को ही आ गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला 18 मार्च, शनिवार को शाम में होना है। ऐसे में वेबसाइट ‘विकीपीडिया’ ने केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम पहले ही राज्य के 21वें मुख्यमंत्री के रुप में दर्ज कर दिया।

हालांकि इसके कुछ देर बाद विकीपीडिया ने अपनी गलती सुधार ली लेकिन इसका स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इसकी एक तस्वीर नीचे दी गई है।

बता दें विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के करीब एक हफ्ते बाद प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिये बीजेपी की बैठक शनिवार शाम चार बजे लखनऊ स्थित ‘लोक भवन’ में होनी है। उससे काफी पहले ही ‘विकीपीडिया’ ने 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम दर्ज कर दिया। उम्मीद भी की जा रही है वह अगले सीएम हो सकते हैं। खैर कुछ देर बात इसका भी खुलासा हो ही जाएगा कि कौन होगा यूपी का सीएम?

sinha_031817030151

इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)