दाढ़ी ना बनाना पति को पड़ा महंगा, पत्नी ने डाल दिया खौलता पानी

454

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में दाढ़ी नहीं बनाने पर पत्नी ने पति पर खौलता पानी डाल दिया। गंभीर हालत में पति को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पति ने थाना क्वार्सी में पत्नी के खिलाफ शिकायत की है और न्याय की गुहार लगाई है।

घटना थाना क्वार्सी के जमालपुर कालोनी की है। पीड़ित सलमान ने छह महीने पहले खाईडोरी की रहने वाली नगमा से निकाह किया था। सलमान का कहना है कि पत्नी हमेशा दाढ़ी बनाने के लिए कहती थी। दाढ़ी नहीं बनाने पर वह गुस्सा हो जाती थी और जान से मारने की धमकी भी देती थी। सलमान ने बताया कि वह धार्मिक व्यक्ति है और पत्नी नगमा आजाद ख्यालों की है। सलमान के मुताबिक जब वह सो रहा था तो पत्नी नगमा ने उस पर खौलता हुआ पानी डाल दिया।

सोते वक्त डाला खौलता हुआ पानी
गुरुवार रात को मैं सो रहा था तभी नगमा ने मुझ पर खौलता हुआ पानी डाल दिया, जिससे मैं बुरी तरह जल गया। पुलिस मामले में जांच की जांच में जुटी है।
इन खबरों को भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)