पत्नी को आगे से आगे बेचान का आरोप, एसपी से की न्याय की गुहार

261

हनुमानगढ़। बीकानेर निवासी एक जने ने अपनी पत्नी को आगे से आगे बेचान करने और बिना तलाक हुए अन्य जगह रूपयें से बेचने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से मंगलवार को मुलाकात की। चुन्नीलाल पुत्र पेमाराम निवासी बीकानेर हाल वार्ड नम्बर 04 नई खुंजा हनुमानगढ़ ने ज्ञापन में बताया कि उसकी शादी मुस्कान पुत्री श्रवण कुमार निवासी नई खुंजा हनुमानगढ़ के साथ मई 2016 में हुई थी जिसके बाद जुलाई 2021 को मेरे ससुर श्रवण कुमार व सांस सीमा मेरी पत्नी को अपने पास ले गये। ज्ञापन में चुन्नीलाल ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मुस्कान को उसके ससुर श्रवण कुमार, सांस सीमा, मुकेश कुमार, हंसराज, जितेन्द्र शास्त्री, साहिल पत्नी हंसराज आदि ने षंडयंत्र रचकर उसकी पत्नी को सांठ गांठ करके बीरबलदास स्वामी निवासी स्टार सिटी कालॉनी हनुमानगढ़ जंक्शन के साले अमित को 55 हजार रूपये में बेचने का आरोप लगाया। चुन्नीलाल ने बताया कि इन सभी ने दोबारा मिलकर षडयंत्र करते हुए पत्नी मुस्कान को विनोद कुमार पुत्र कानाराम पुनीया निवासी खाट सजवार तहसील सादुलशहर को भी पैसे लेकर बेच दिया। चुन्नीलाल ने मीडिया को बताया कि उसने अपनी पत्नी को बसाने हेतु पारिवारिक न्यायलय बीकानेर में एक परिवाद पेश किया हुआ है। उन्होने बताया कि उसका पत्नी मुस्कान से अभी तक तलाक नही हुआ है । ज्ञापन में कई जनों का नाम लेकर षडयंत्र व सांठ गांठ करकर उसकी पत्नी को बार बार बेचने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से ज्ञापन के मार्फत गुहार लगाई है कि सभी आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही की जाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।