अनुवादक के समय पर नहीं पहुंचने पर अबु धाबी के शहजादे की बात समझ ही नहीं पाए PM मोदी

612

ऩई दिल्ली: 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत पहुंचे अबु धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद और पीएम नरेन्द्र मोदी की चर्चा उस वक्त सुर्खियों में आ गई। जब पीएम मोदी राजकुमार की बात नहीं समझ पाए। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अबु धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद बुधवार को दोनों देशों की बातचीत के दौरान हैदराबाद हाउस में बोल रहे थे। अनुवादक की देरी से पहुंचा और सुरक्षा कारणों के चलते उसे अंदर जाने की आज्ञा नहीं दी गई। हालांकि जब राजकुमार अरबी में बोल रहे थे तब समझ ना आने के बावजूद भी पीएम मोदी हेडफोन लगाकर सुनते रहे।

बता दें बुधवार को हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की गई और एक दर्जन से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले दोनों नेताओं ने यहां प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर करीब एक घंटे तक अकेले में बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2015 के अगस्त में खाड़ी देशों की यात्रा की थी, उसके बाद भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच संबंधों में तेजी आई है।

गौरतलब है कि भारत ने  68वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अबु धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद का बुलाया है। परेड के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त अरब अमीरात के सशस्त्र बलों की एक टुकड़ी भी मार्च करेगी। राजकुमार मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं बड़े उद्योगपतियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को यहां पहुंचे।