टाइम्स नाउ ने ISIS से जुड़ी रिपोर्ट में दिखाई कन्हैया और शेहला रशीद की तस्वीरें, देखें Video

449

नई दिल्ली: एक नाम और कुछ तस्वीरों ने एक न्यूज चैनल को विवादों में लाकर खड़ाकर दिया। ये खबर है अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ की। जहां एक बुलेटिन में चैनल ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़ी एक रिपोर्ट में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं कन्हैया कुमार और शेहला रशीद की तस्वीरें चला दी। इसके बाद से चैनल की आलोचना जो हुई लेकिन सोशल मीडिया में जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने ट्विटर पर टाइम्स नाउ पर इस कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, मार्निंग बुलेटिन में सीताराम येचुरी, पिनारायी विजयन, शेहला रशीद और कन्हैया कुमार की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि “आतंकवादी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यूथ को देश के खिलाफ हथियार उठाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। टाइम्स नाउ केरल के कुछ नौजवानों के कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने की रिपोर्ट पर बहस करा रहा था।

चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है। केरल का 24 वर्षीय युवक नजीब 16 अगस्त को केरल से आईएस में शामिल होने के लिए निकला था। उसने कुछ हफ्ते बाद अपनी मां से सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम डाउनलोड करने के लिए कहा। उसने कथित तौर पर टेलीग्राम पर 26 अगस्त को अपनी मां को संदेश भेजकर बताया कि वो आईएस में शामिल हो चुका है। इस घटना के साथ चैनल ने शेहला, येचुरी, कन्हैया और अन्य लोगों का नाम शामिल किया।

टाइम्स नाउ की इस भडकाऊ खबर पर शेहला रशीद ने ट्वीट किया, ‘तीसरे दर्जे का चैनल टाइम्स नाऊ पी विजन, सीताराम येचुरी, कन्हैया कुमार और मेरी फोटो चला रहा है!’ शेहला ने ये भी स्पष्ट किया है कि जिस नजीब पर टाइम्स नाउ डिबेट करा रहा है वो जेएनयू का लापता छात्र नजीब नहीं है। एक अन्य ट्वीट में शेहला ने लिखा, ‘ये कहने की कोशिश कर के कि हम लोग आईएसआईएस से जुड़े हैं, टाइम्स नाउ हमारी जिंदगी खतरे में डाल रहा है। ये शर्मनाक और आपराधिक है।’

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)