नई दिल्ली: बीती रात मीडिया चैनल एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि पीएम मोदी की मन की बात पर आधारित किताब एक दम झूठी है। अरुण शौरी ने एनडीटीवी से कहा कि राजेश जैन का मन की बात पर किताब से कोई लेना-देना नहीं है। शौरी ने कहा, राजेश जैन मेरे मित्र हैं। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें (पुस्तक विमोचन) कार्यक्रम में घसीटा गया, एक लिखी हुई स्पीच दे दी गई जिसे पढ़ना था।
जब इस मामले पर राजेश जैन से सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने पूर्व मंत्री के दावे को सही बताया। उन्होंने कहा कि मैं मन की बात किताब का लेखन नहीं किया था और लेखक के तौर पर अपना नाम देखकर आश्चर्यचकित था। जैन ने चैनल के कार्यक्रम में बताया कि वे ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन संस्ता के साथ काम कर रहे थे। यह संस्था किताब के विमोचन के वक्त पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर रही थी। लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि किताब से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
जैन ने बताया कि मुझे पीएमओ की ओर से कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया। वहां पर मैंने देखा कि कार्ड में लेखक के तौर पर मेरा नाम लिखा हुआ था। कार्यक्रम में मैंने साफ कर दिया था कि मैं किताब का लेखक नहीं हूं। इसके बावजूद पीएम मोदी की साइट narendramodi.in और पीआईबी की साइट पर मेरा नाम लेखक के तौर पर लिखा हुआ है।
दरअसल ये पूरा मामला बीते साल का है। जब पीआईबी की 25 मई को जारी एक प्रेस रिलीज ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित के खास समारोह की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की मौजूदगी में दो किताबों के विमोचन की बात बताई गई। इसमें एक किताब- राजेश जैन की ‘मन की बात: रेडियो पर एक सामाजिक क्रांति’ (मन की बात: अ सोशल रिवोल्यूशन ऑन रेडियो) थी।
– 25 मई 2017 को पीआईबी की ओर से जारी पहली प्रेस रिलीज में ‘राजेश जैन की लिखी किताब…’ लिखा गया है। अगले दिन जारी की गई प्रेस रिलीज में किताब को श्री राजेश जैन की लिखी किताब बताया गया है। फिर उसी दिन शाम को जारी तीसरी प्रेस रिलीज के मुताबिक किताब को मि. राजेश जैन ने संकलित किया है।
-ये प्रेस रिलीज इस पंक्ति के साथ पूरी होती है कि दोनों किताबों (माहूरकर की किताब भी) को ‘ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन’ और ‘लेक्सिसनेक्सिस’ ने खरीद लिया है।
-दूसरी ओर ई-टेलर वेबसाइट अमेजन पर मौजूद ‘मन की बात: अ सोशल रेवोल्यूशन’ के कवर पेज पर लेखक का नाम नहीं है। कवर के निचले हिस्से में ‘ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन’ और ‘लेक्सिसनेक्सिस’ अंकित है।
ये भी पढ़ें:
- UGC NET 2018: 5 अप्रैल तक ही कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- करौली में फिर भड़की हिंसा, भीड़ ने फूंके दलित MLA और पूर्व MLA के घर
- VIDEO: कॉमेडी में करियर बनाने से पहले सुनिए इस फेमस कॉमेडियन (मौसी) के लापता होने की कहानी
- खुलासा: हिंसा के दौरान उपद्रवियों को ढूढ़ने के बजाए यहां बिजी थी पुलिस
- लालू से भी तेज निकले अरविंद केजरीवाल, CAG रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाले खुलासे
- कर्नाटक चुनाव: जानिए क्यों 38% वोटर तय करेंगे राज्य में भाजपा-कांग्रेस की जीत?
- स्मार्टफोन आपके बच्चे को दिमाग या आंखों का नहीं बल्कि इस बीमारी का जल्दी बना रहा शिकार
- मुकेश अंबानी ने खोला Jio बैंक, मिलेंगे घर बैठे ये फायदे
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें