कौन हैं जैस्मीन वालिया? क्या सच में हार्दिक पांड्या कर रहे हैं डेट, देखिए तस्वीरें

हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया की डेटिंग को लेकर अफवाहें तब शुरू हुई, जब दोनों ने एक ही पूल के पास खड़े होकर कुछ तस्वीरें क्लिक की।

481

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (jasmin walia hardik pandya) पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले पत्नी नताशा स्टैनकोविक से तलाक को लेकर चर्चा में थे लेकिन अब नई गर्लफ्रेंड संग डेंटिक खबरों से सुर्खियों में बने हुए हैं। लगातार गूगल पर उनकी नई रुमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया को लेकर फैंस सर्च कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि जैस्मीन वालिया के बारे में वो सबकुछ बताते हैं, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं।

हार्दिक और जैस्मीन वालिया ग्रीस में इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों की कुछ एक जैसी तस्वीरें इस बात की गवाह है कि शायद दोनों डेटिंग कर रहे हैं और एक ही जगह पर हैं। जैसी ही ये खबरें आने लगी तब से फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ये जानने के लिए बेकरार हो गए कि आखिर वो है कौन? आप भी ये जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन है वो हसीना जिनके बारे में अफवाह है कि वे भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ डेटिंग कर रही हैं।

डेटिंग की खबरें कितनी सच है इसका दावा हम नहीं करते लेकिन यहां जरुर बता सकते हैं कि जैस्मीन वालिया कौन है। जैस्मीन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं, जिनकी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा है।

हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया की डेटिंग को लेकर अफवाहें तब शुरू हुई, जब दोनों ने एक ही पूल के पास खड़े होकर कुछ तस्वीरें क्लिक की। जैस्मीन ने ब्लू कलर की बिकिनी ने काफी हाॅट फोटो शेयर की और हार्दिक ने नीली शर्ट के साथ उसी पूल से एक फोटो शेयर की।

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya divorce: हार्दिक से तलाक के बाद करोड़ों की मालकिन बनीं नताशा स्टेनकोविक!

jasmin and hardik

जैस्मीन ने अपने लुक को स्ट्रॉ हैट और ओवरसाइज्ड सनग्लासेस के साथ पूरा किया। यह फोटोज फुल वेकेशन वाइब्स दे रही हैं। इसके कुछ देर बाद ही हार्दिक ने भी उसी पुल के पास से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे भी सनग्लासेस पहने नजर आ रहे थे।

जैस्मीन वालिया का करियर
लंदन के एस्सेक्स में जन्मीं जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं। जैस्मिन ने दुनिया का ध्यान पहली बार अपनी तरफ तब खींचा जब वो ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex का हिस्सा बनीं। जैस्मिन ने इस शो के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें: सावधान: देश के हर नमक-चीनी के ब्रांड में माइक्राप्लास्टिक, जानें स्टडी में क्या-क्या हुए खुलासे

jasmin walia 5

चैनल पर जैस्मिन दूसरों के गानें गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं। उन्होंने जैक नाइट, इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया और फिर उन्हें साल 2017 में सबसे बड़ा ब्रेक मिला ‘बॉड डिगी’ के जरिए। जैस्मिन ने पहली बार जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया और यह पॉपुलैरिटी और भी ज्यादा बढ़ गई।  साल 2022 में जैस्मिन वालिया ने बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ Nights n Fights नाम का म्यूजिक वीडियो किया और उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया।

ये भी पढ़ें: कब होगी नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी? अफेयर्स पर पिता ने दी जानकारी

jasmin walia 7

जैस्मीन वालिया कितने हैं फॉलोवर्स
जैस्मिन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं जो खूब वायरल होती हैं। यूट्यूब पर 5.7 लाख लोगों ने जैस्मिन को सब्सक्राइब किया हुआ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।