अब कौनसे साल की करें पढ़ाई : विद्यार्थी

0
290

संवाददाता भीलवाड़ा। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष व छात्र नेता जयंत जीनगर ने यूनिवर्सिटी से सवाल किया कि राज्य सरकार के परीक्षा या प्रमोट करने के निर्णय में हो रही देरी की वजह से विद्यार्थी पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं । इसके अलावा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की तैयारी करनी है । युवाओं का कहना है कि विभिन्न विभागों की ओर से इस महीने के आखिर तक भर्तियों की विज्ञप्ति भी निकलनी है । परीक्षा समय पर नहीं होने पर ने आवेदन से वंचित रह सकते हैं । यूनिवर्सिटी कुलपति का कहना है कि यूजीसी व राज्य सरकार की ओर से ही परीक्षाओं के संबंध में निर्णय लिया जाना है । विवि की और से सभी स्तर की तैयारी पूरी है । परीक्षाओं की घोषणा होने के बाद नया शैक्षिक सत्र भी रफ्तार पकडेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।