दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल की दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में हुई गिरफ्तारी के बाद से बिखरी हुई आम आदमी पार्टी को संभालने के लिए केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक, गोपाल राय सहित अन्य नेता मोर्चा संभाले हुए दिख रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच पार्टी का सबसे चर्चित चेहरा राघव चड्डा कहां गायब है।
चर्चा तेज है कि राघव चड्डा अपनी गिरफ्तारी के डर से इस पूरे मामले से दूरी बनाएं हुए हैं हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से वह पार्टी को समर्थन पूरा देते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी का मुखर चेहरा माने जाने वाले राघव चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल किए जा रहे है। लोग पूछ रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के इतने नजदीक होने और फिर पार्टी के संयोजक की गिरफ्तारी जितने अहम मौकों पर राघव चड्ढा कहाँ हैं।
अरविंद केजरीवाल जी की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल जी का ये वीडियो ज़रूर देखें… pic.twitter.com/qKkde7CPm6
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 27, 2024
ये भी पढ़ें: शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 लॉन्च, जानें कीमत और इसके शानदार फीचर्स
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राघव इन दिनों लंदन में है। कहां जा रहा है कि वह यहां अपनी आंखों का इलाज करवा रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले लंदन की सड़कों से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी। राघव चड्ढा ने नौ मार्च को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के लंदन इंडियन फोरम में भी भाषण दिया था। इसकी जानकारी राघव चड्ढा ने खुद ट्वीट करके दी थी। लेकिन सवाल उठना लाजिमी है कि मुश्किल घड़ी में राघव चड्डा कहां गायब है?
INDIA that is Bharat, will unitedly protest against Arvind Kejriwal Ji’s illegal and outrightly political arrest.
All INDIA parties to hold a joint mega rally on 31st March.
Historic Ramlila Maidan in Delhi will witness lacs of people coming together to save India’s democracy… pic.twitter.com/J5V3y1GGog
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 24, 2024
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में लागू हुआ ये नियम, अब मिलेगा गजब का फायदा, जानें सबकुछ
बीजेपी ने उठा सवाल
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राघव चड्ढा की प्रीत गिल के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए सवाल किया, “भारत में चुनावों का एलान हो गया है लेकिन अरविंद केजरीवाल की आंखों का तारा माने जाने वाले राघव चड्ढा लंदन में हैं। क्यों? चड्ढा प्रीत गिल से संपर्क में क्यों हैं?” उन्होंने ये भी कहा कि “राघव चड्ढा आंखों की सर्जरी दिल्ली के अस्पताल में क्यों नहीं करवा रहे।”
ये भी पढ़ें: चाचा भारत का उपराष्ट्रपति फिर भतीजा मुख्तार अंसारी देश का सबसे खतरनाक माफिया कैसे बना?
केजरीवाल सिर्फ़ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक सोच का नाम है।
केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ़्तार कर लोगे, उनकी सोच को नहीं कर पाओगे। pic.twitter.com/ciZCUaaP5x
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 22, 2024
कौन है प्रीत गिल?
ब्रिटेन की लेबर पार्टी की सांसद प्रीत कौर गिल ने राघव चड्ढा के साथ हुई मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने राघव चड्ढा पर हमलावर रुख अपनाया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राघव चड्ढा का नाम लिए बगैर कहा, “ये किस तरह की सरकार (पंजाब में) है? राज्य के एक सांसद ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत के ख़िलाफ बोलते हैं और आतंकवाद का समर्थन करते हैं।” प्रीत कौर गिल खालिस्तान के समर्थन में बोलती आई हैं, जिसकी वजह से वह भारत सरकार के निशाने पर भी रही हैं।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।