फिर बौखलाए सीएम केजरीवाल, दे डाला अमित शाह के खिलाफ ये स्टेटमेंट

0
299

नई दिल्ली: दिल्ली चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट के मामले में पुलिस की एक टीम को सीएम के घर सीसीटीवी फुटेज समेत दूसरे सबूत जुटाने के लिए भेजा गया था। पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। एडिश्नल डीसीपी नॉर्थ दिल्ली हरिंदर सिंह सिंह ने बताया कि सभी कैमरे 40 मिनट 42 सेकेंड पीछे चल रहे हैं।

इसकी भी जांच होगी क्या टाइम जानबूझकर गलत किया गया है। इस पूरे मामले की जांच साइंटिफिक तरीके से होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी 21 कैमरों के डाटा सीज किया है।

पुलिस ने बताया कि 14 कैमरों में रिकॉर्डिंग हो रही थी। बाकी 7 कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं हो रही थी। इसकी जांच की जाएगी। फॉरंसिक टीम ही बता सकती है कि ये सब जानबूझकर किया गया है या टैम्परिंग है। टीम ने केजरीवाल के घर से सबूत जुटा लिए हैं अभी इन सबकी जांच होनी है और फिर ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने घर में जारी सर्च ऑपरेशन का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, खूब पुलिस मेरे घर में भेजी है, मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है। पर जज लोया के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी। एक और ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि दिल्ली के मंत्रियों ने एलजी से मिलने के लिए समय मांगा है। कुछ देर बाद एक और ट्वीट कर केजरीवाल ने लिखा, “दो थप्पड़ के आरोप की जांच की के लिए सीएम के पूरे घर की तलाशी। जज लोया के क़त्ल पर पूछताछ तो बनती है। नहीं?

ये पहला मौका है जब पुलिस राज्य के मुख्यमंत्री के घर छापा मारने पहुंची है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अरूणोदय प्रकाश ने कहा, करीब 60-70 पुलिसवाले सीएम के घर पर तलाशी के लिए पहुंचने से पहले एकबार जानकारी देना भी जरूरी नहीं समझा। इस सवाल को जब मीडिया ने डीसीपी से पूछा तो उन्होंने कहा, हमने उन्हें सूचना दी थी।सीएम ऑफिस को आने की सूचना पहले ही दी गई थी। सीसीटीवी हार्ड डिस्क आज पुलिस ने सीज की है।

क्या था मामला-
एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई की गई है। हालांकि सीएम केजरीवाल के ऑफिस ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है। आप ने सफाई में कहा है कि ये एलजी (उपराज्यपाल) के इशारों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने इसे सरकार की गुंडगर्दी कहा है। इसके बाद हंगामा बढ़ता गया।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)